एजुकेशन

Published: Oct 30, 2020 04:53 PM IST

Mumbai University Results 2020मुंबई यूनिवर्सिटी ने जारी किया बीकॉम और एलएलबी का रिजल्ट, यहाँ पर करें चेक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai University) ने अंडर ग्रेजुएट (यूजी) के विभिन्न प्रोग्राम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। यूनिवर्सिटी ने बीकॉम (B.Com) और एलएलबी (LLB) प्रोग्राम के परिणाम ऑफिशियल पोर्टल mumresults.in पर घोषित किए हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 50 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवारों को फर्स्ट डिवीजन मिला  है। साथ ही एलएलबी परीक्षा में लगभग 600 छात्रों ने कम से कम एक विषय में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वैसे इस साल एलएलबी की अंतिम वर्ष में 4400 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

ऐसे करें रिजल्ट चेक 
बीकॉम और एलएलबी का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को मुंबई विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mumresults.in/ पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर जाएं। अब उस कोर्स और सेमेस्टर का चयन करें, जिसके परिणाम आप देखना चाहते हैं। इसके बाद परिणाम देखने के लिए अपना नामांकन या रोल नंबर दर्ज करें इसके पश्चात परिणाम डाउनलोड कर लें।