एजुकेशन

Published: Jul 13, 2021 07:43 PM IST

NEET-PG ExamNEET-PG परीक्षा 11 सितंबर को होगी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की घोषणा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की स्नातकोत्तर परीक्षा (NEET-PG Exam) 11 सितंबर को होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने मंगलवार को यह घोषणा की।

मांडविया ने ट्वीट किया, “हमने नीट स्नातकोत्तर परीक्षा 11 सितंबर, 2021 को कराने का फैसला किया है। युवा चिकित्सक अभ्यर्थियों को मेरी शुभकामनाएं।”

इससे पहले, 18 अप्रैल को प्रस्तावित नीट-पीजी परीक्षा को कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था। केंद्र सरकार ने सोमवार को घोषणा की थी कि नीट (स्नातक स्तर) की परीक्षा 12 सितंबर, 2021 को पूरे देश में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी।  (एजेंसी)