एजुकेशन

Published: Feb 07, 2023 11:03 PM IST

MBBS InternshipNEET PG, MDS के स्टूडेंट्स इस तारीख तक कर सकेंगे इंटर्नशिप पूरी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बढ़ाई समय सीमा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo: PTI

नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने छात्रों के हित को देखते हुए नीट पीजी 2023 (NEET PG 2023) और नीट एमडीएस 2023 (NEET MDS 2023) परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की अंतिम तारीख बढ़ाने का फैसला किया है। मंत्रालय ने मंगलवार को NEET PG 2023 इंटर्नशिप कट-ऑफ तारीख 30 जून से बढाकर 11 अगस्त 2023 और NEET MDS 2023 इंटर्नशिप कट-ऑफ तारीख 30 जून से 31 जुलाई 2023 कर दी है।

इससे पहले 13 जनवरी को इंटर्नशिप पूरी करने की समय-सीमा 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून की गयी थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट में कहा कि, “5 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 13,000 से अधिक एमबीबीएस छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए, जो विलंबित इंटर्नशिप के कारण NEET PG 2023 परीक्षा के लिए पात्र नहीं थे, ऐसे छात्रों के लिए मंत्रालय ने इंटर्नशिप पूरी  करने की अंतिम तिथि को 11 अगस्त 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।”

मंत्रालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “विलंबित इंटर्नशिप के कारण राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 3000 से अधिक बीडीएस छात्र NEET MDS 2023 परीक्षा के लिए पात्र नहीं थे। उन्हें लाभान्वित करने के लिए मंत्रालय ने पात्रता के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की अंतिम तिथि को 30 जून 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं।”

गौरतलब है कि कई छात्र संघों, आकांक्षी उम्मीदवारों और कई राज्य प्राधिकारियों ने मंत्रालय से समय-सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया था। वे अब नीट-पीजी परीक्षा की तारीख स्थगित करने की भी मांग कर रहे हैं। इस साल के लिए नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा पांच मार्च को होनी है।