एजुकेशन

Published: Dec 30, 2020 09:02 AM IST

सौर ऊर्जा स्कूलसौर ऊर्जा से रोशन होंगे केंद्रीय विद्यालय और दिल्ली के सरकारी स्कूल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. सौर ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी ओकरिज एनर्जी (Solar Firm Oakridge Energy) ने मंगलवार को कहा कि उसने दिल्ली सरकार और केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya) के साथ दिल्ली में स्कूलों (Delhi Government School) को सौर ऊर्जा से रोशन करने के समझौते किये हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 2022 तक 1,000 संस्थानों को सौर ऊर्जा से लैस करने का लक्ष्य उसने रखा है।

उसने कहा, ‘‘ओकरिज एनर्जी ने दिल्ली में सौर ऊर्जा से लैस स्कूलों के लिये केंद्रीय विद्यालय और दिल्ली सरकार के साथ करार किया है।” कंपनी ने आगे कहा कि उसने हाल ही में दिल्ली में शिक्षा विभाग के 15 स्कूलों में सौर ऊर्जा की व्यवस्था की है। इसके साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी इरविन कॉलेज में 217 किलोवाट की सौर ऊर्जा परियोजना की भी उसने शुरुआत की है। कंपनी ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना न केवल उन्हें स्वतंत्र होने में सक्षम बनाएगी, बल्कि बिजली के बिलों में भी पर्याप्त बचत करेगी।(एजेंसी)