एजुकेशन

Published: Sep 19, 2021 05:44 PM IST

NCC Studiesमहाराष्ट्र: गैर-कृषि विश्वविद्यालयों, कॉलेजों में 'NCC Studies' को वैकल्पिक विषय के रूप में मान्यता!

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

मुंबई: छात्रों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए अब राज्य के सभी गैर-कृषि विश्वविद्यालयों और सभी संबंधित कॉलेजों में वैकल्पिक विषय के रूप में ‘NCC Studies’ शुरू करने की मंजूरी दी गई है। यह जानकारी उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत (Uday Samant) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है।

उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने ट्वीट किया है, उन्होंने कहा “सिविल सेवा, सेना, पुलिस और अन्य रक्षा बलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने और उनमें देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए राज्य के सभी गैर-कृषि विश्वविद्यालयों और सभी संबंधित कॉलेजों में ‘एनसीसी स्टडीज’ को वैकल्पिक विषय के रूप में पेश करने की मंजूरी दी गई है।” 

उन्होंने आगे कहा, “पाठ्यक्रम छात्रों में देशभक्ति और अनुशासन पैदा करने के साथ-साथ उन्हें सैन्य सेवा के लिए आकर्षित करने के लिए उपयोगी है। छात्रों को इसके माध्यम से सेना में बुनियादी प्रशिक्षण मिलेगा। जय हिन्द।”