एजुकेशन

Published: Sep 20, 2022 10:48 AM IST

Tab Distributionटैब के लिए छात्रों और शिक्षकों को करना होगा अभी और इंतजार, ये है नया अपडेट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

आंध्र प्रदेश : आंध्र प्रदेश में आठवीं कक्षा के छात्रों और शिक्षकों को सरकार के वादे के मुताबिक टैबलेट कंप्यूटर (Tab) प्राप्त करने के लिए तीन महीने और इंतजार करना होगा। राज्य सरकार ने हालांकि घोषणा की थी कि वह सितंबर में सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में 4,59,564 छात्रों (Students) और 59,176 शिक्षकों (Teachers) को टैब वितरित करेगी।

‘आपूर्ति के मुद्दे’ के कारण डिलीवरी की तारीख दिसंबर तक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सरकार 664 करोड़ रुपये के खर्च से कुल 5,18,740 टैब वितरित करेगी। टैब में आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए बायजू की शैक्षणिक सामग्री पहले से उपलब्ध होगी। 

शिक्षा मंत्री बोत्सा सत्यनारायण ने पिछले शुक्रवार को विधान परिषद को बताया कि राज्य भर में बाल दिवस (14 नवंबर) को टैब का वितरण किया जाएगा। शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘टैब की कमी के कारण हम अब उस समयसीमा को पूरा नहीं कर सकते हैं। आखिरकार अब यह कार्य दिसंबर तक ही पूरा हो पाएगा।’ (एजेंसी)