एजुकेशन

Published: Jun 06, 2022 04:45 PM IST

UK Board Class 10th, 12th Result 2022उत्तराखंड बोर्ड ने घोषित किया 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

नई दिल्ली: उत्तराखंड छात्रों के लिए आज एक बड़ी खबर है, दरअसल इतने दिनों से वे जिस चीज की राह देख रहे थे वो आख़िरकार हो गई। जी हां उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) ने आज यानी 6 जून सोमवार को शाम 4 बजे UK Board 10th, 12th Result 2022 जारी कर दिया है। जो भी स्टूडेंट इस परीक्षा (UBSE UK Board 10th, 12th Exam 2022) में सहभागी हुए हैं, वे UBSE की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (UBSE UK Board 10th, 12th Result 2022) ऑनलाइन देख सकते हैं। 

आपको बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा 28 मार्च, 2022 से 19 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थी, ऐसे में अब इसका रिजल्ट आज जारी हो चुका है। UBSE कक्षा 10वी, 12वीं का रिजल्ट उत्तराखंड के स्वास्थ्य, शिक्षा और सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा घोषित किया गया है। आपको बता दें कि इस साल उत्तराखंड बोर्ड में कक्षा 10वीं का रिजल्ट 77. 74 प्रतिशत रहा, वही कक्षा 12वीं 85.38 प्रतिशत रहा। 

ऐसे देखें परिणाम

1: सबसे पहले परिणाम देखने के लिए इन वेबसाइट्स ubse.uk.gov.in पर जाएं।

2: इसके बाद आप UBSE UK Board 12th Result 2022 या  UBSE UK Board 10th Result 2022 पर क्लिक करें।

3: आवश्यक लॉगिन विवरण रोल नंबर, जन्म तिथि आदि दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

4: परिणाम पीडीएफ में प्रदर्शित होगा, इसमें अपनी जानकारियां चेक कर लें।

5: अब परिणाम को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।