एजुकेशन

Published: Jun 12, 2022 03:30 PM IST

Placement In Teslaउत्तराखंड के होनहार यशवंत को मिला 23 करोड़ रुपये का शानदार पैकेज, टेस्ला में हुआ प्लेसमेंट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

चंपावत (उत्तराखंड). जिला मुख्यालय के यशवंत चौधरी ने छोटी उम्र में बड़ा मुकाम पाकर उत्तराखंड (Uttrakhand) और जिले का नाम रोशन किया है। यशवंत को महज 24 साल की उम्र में 23 करोड़ रुपये (30 लाख डॉलर) से अधिक का पैकेज मिला है। युवा इंजीनियर यशवंत को जर्मनी की टेस्ला गीगा कंपनी में वरिष्ठ प्रबंधक की नौकरी मिली है।

बेंगलुरु में अगस्त से प्रशिक्षण के बाद नवंबर में उन्हें बर्लिन में नियुक्ति दी जाएगी। व्यापारी शेखर चौधरी के बेटे यशवंत ने पिथौरागढ़ से बीटेक करने के बाद 2020 में गेट में 870वीं रैंक हासिल की थी। दो साल पहले उनका प्रशिक्षु प्रबंधक के रूप में बेंगलूरु में चयन हुआ। कोरोनाकाल में उन्होंने ऑनलाइन अपनी सेवाएं दीं।

यशवंत ने बताया कि उनका चयन 30 लाख डॉलर के पैकेज में टेस्ला गीगा फैक्टरी में वरिष्ठ प्रबंधक के लिए बर्लिन जर्मनी में हुआ है। 31 जुलाई तक ऑनलाइन काम करने के बाद अगस्त से अक्तूबर तक बेंगलुरु में प्रशिक्षण होगा। इसके बाद नवंबर में बर्लिन में सेवा शुरू हो जाएगी।