मनोरंजन

Published: Jun 20, 2021 02:56 PM IST

Revealedअक्षय कुमार को लेकर अभिजीत भट्टाचार्य का बड़ा दावा ‘मेरी आवाज ने उन्हें स्टार बना दिया...’

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

Abhijeet Bhattacharya S big claim about Akshay Kumar ‘My voice made him a star…’: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) इन दिनों अपने काम से ज्यादा विवादास्पद टिप्पणियों के चलते चर्चा में आते हैं। बॉलीवुड के लिए अभिजीत भट्टाचार्य ने कई सुपरहिट गाने दिए है। साल 1998 में आई फिल्म ‘यस बॉस’ के गाने ‘मैं कोई ऐसा गीत गाऊं’ दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। इस गाने के लिए अभिजीत उन्हें  फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया था। उनका चुनाव सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्वगायक के तौर पर हुआ था। इसी बीच सिंगर अभिजीत सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर बड़ा खुलासा करते दिखाई दिए। सिंगर ने दावा किया है कि ‘उनके कारण अक्षय कुमार स्टार बने है।‘ 

दरअसल, हाल ही में अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अभिजीत भट्टाचार्य ने एक लाइव सेशन (Live Session) लिया था। इस दौरान सिंगर फैंस के कई सवालों के जवाब देते दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि आज अक्षय कुमार की गिनती बड़े कलाकारों में होती है यह मुकाम उन्हें मेरे गाने की वजह से मिला है। साथ ही अक्षय कुमार के बारे में बात करते हुए सिंगर ने कहा कि अक्षय गरीबों का मिथुन चक्रवर्ती है।‘

 

अक्षय कुमार के स्टारडम के बारे में बात करते हुए अभिजीत ने कहा ‘मैं सिंगर हूं और स्टार्स के लिए गाना गाना मेरा पेशा है। मेरे गानों से अक्षय कुमार को स्टारडम हासिल हुआ है। ठीक वैसे ही जैसे मिथुन चक्रवर्ती को ‘गरीबों का अमिताभ बच्चन’ माना जाता था। संगीत में बड़ी ताकत है, फिर चाहे देव आनंद हो, राज कपूर हो या फिर राजेश खन्ना…. यह सभी गानों के कारण आगे बढ़े है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘खिलाड़ी’ के लिए मैंने गाने गाए थे। यह फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी। मैंने उनके लिए कई गाने गाए है मेरी आवाज उन पर सूट करती है। ये सभी एक्टर्स पहले स्टार नहीं थे, लेकिन मेरी आवाज ने उन्हें स्टार बना दिया।‘