मनोरंजन

Published: Sep 05, 2021 06:39 AM IST

Happy Birthday Michael Keatonअभिनेता माइकल कीटन को कॉमिक रोल से मिला स्टारडम, साल 1983 से लेकर 1988 तक किया राज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Michael Keaton

Actor Michael Keaton got Stardom from comic role, ruled from 1983 to 1988 : हॉलीवुड अभिनेता माइकल कीटन (Michael Keaton) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म साल 5 सितंबर 1951  में कैनेडी टाउनशिप में हुआ है। वह माइकल जॉन डगलस के सात बच्चों में सबसे छोटे थे। उन्होंने ने अपने एक्टिंग करियर में फिल्मों के अलावा कई टीवी शो में काम किया। इनमें बैटमैन, बैटमैन रिटर्न्स जैसे फिल्में शामिल है। माइकल कीटन को अपने करियर की शुरूआती दौरान में यानी साल 1983 के समय जॉनी डेंजरसली , गंग हो , द स्क्वीज़ , द ड्रीम टीम जैसी फिल्में मिली। इसमें अभिनेता बेहतरीन कॉमिक किरदार करते दिखाई दिए। हालांकि कीटन ने साल 1984 की शुरुआत में टच एंड गो में एक हॉकी खिलाड़ी की भूमिका निभाती थी। 

साल 1988 हॉलीवुड अभिनेता माइकल कीटन के लिए काफी महत्वपूर्ण साल था। यह वह समय था जब अभिनेता को हटके भूमिका मिलनी गई थी। इसी दौरान अभिनेता टिम बर्टन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म बीटलजुइस में लीड रोल में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में निभाए गए किरदार को दर्शकों के काफी पसंद किया था। माइकल कीटन ने निभाए रोल की खूब वाहवाही भी हुई। उसी साल अभिनेता ग्लेन गॉर्डन कैरन के क्लीन एंड सोबर में एक ड्रग-एडिक्ट रियाल्टार के रूप में दर्शकों के सामने आए। यह किरदार भी काफी यादगार रहा। 

 

अभिनय के साथ-साथ माइकल कीटन ने एनिमेटेड फिल्मों के कई किरदारों को अपनी आवाज भी दी हैं। जिसमें मल्टीप्लिसिटी (1996), जैकी ब्राउन (1997), हर्बी: फुली लोडेड (2005), द अदर गाईज (2010), बर्डमैन या (द अनपेक्षित वर्च्यू ऑफ इग्नोरेंस) (2014), स्पॉटलाइट (2015), द फाउंडर (2016) ), स्पाइडर-मैन: होमकमिंग (2017), द ट्रायल ऑफ़ द शिकागो 7 (2020), पोर्को रोसो (1992), कार्स (2006), टॉय स्टोरी 3 (2010), और मिनियन्स (2015) जैसी फिल्में शामिल हैं।