मनोरंजन

Published: Mar 22, 2022 10:26 AM IST

Ajay Devgn Reactionअजय देवगन ने किया 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म का समर्थन, बोले- 'कुछ सच्चाई कमाल की...'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: अजय देवगन (Ajay Devgn) ने सोमवार को मुंबई में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रनवे 34’ (Runway 34) का ट्रेलर लॉन्च किया। अजय द्वारा निर्देशित इस थ्रिलर फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) जैसे कलाकार अहम किरदार में हैं। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजय से सवाल किया कि क्या हाल के दिनों में वास्तविक कहानियों पर आधारित फिल्में दर्शकों से जुड़ने का सबसे अच्छा तरीका बन गई हैं। उन्होंने सवाल पूछते हुए ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की सफलता का भी जिक्र किया। अभिनेता ने कहा कि ‘इनमें से कुछ कहानियाँ बहुत प्रेरणादायक हैं और इन्हें बताए जाने की आवश्यकता है।’

अजय ने आगे कहा- ‘यह ऐसा नहीं है, यह सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि बाकी दुनिया में भी हो रहा है। मैंने ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ जैसी बायोग्राफिकल फिल्में की हैं। जब आप कहानियां सुनते हैं, तो उनमें से कुछ बहुत प्रेरणादायक होती हैं। कभी-कभी सच इतना अद्भुत होता है कि आप उस तरह से फिक्शन नहीं लिख सकते। जब आप कोई सच्ची कहानी सुनते हैं, तो आपको लगता है कि दुनिया को इसके बारे में पता होना चाहिए।’

अभिनेता से यह भी पूछा गया कि वह और अभिनेता अमिताभ बच्चन भी अपनी आंखों के माध्यम से व्यक्त करने के लिए कैसे जाने जाते हैं। अजय ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैं जब डायरेक्ट कर रहा था तो आंखों से बात नहीं कर रहा था, बात करके डायरेक्ट कर रहा था।’ बता दें, साल 2016 की ‘शिवाय’ के बाद अजय देवगन ने ‘रनवे 34’ के जरिए निर्देशन में वापसी की है।