मनोरंजन

Published: Jan 23, 2022 01:17 AM IST

Ajay Devganअजय देवगन को फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए चुना गया था, जानें क्यों छोड़ा था फिल्म

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई : मशहूर (Famous) फिल्म (Film) डायरेक्टर (Director) संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की रोमांटिक (Romantic) फिल्म (Film) ‘बाजीराव मस्तानी’ (Bajirao Mastani) है। जो साल 2015 में रिलीज (Release) हुई थी। इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसी फिल्म के बाद अभिनेता (Actor) सुर्खियों में आए थे। उनके द्वारा किए गए इस फिल्म में एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया। लेकिन, इससे जुड़ी एक अहम बात सामने आई है।

दरअसल, इस फिल्म के लिए पहले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन को सेलेक्ट किया गया था। लेकिन उनके सामने डायरेक्टर ने कुछ टर्म और कंडीशन रखा था। जो अभिनेता को पसंद नहीं आया, जिसके वजह से अभिनेता इस फिल्म से पीछे हट गए। खबरों के मुताबिक, अभिनेता द्वारा किए गए पैसों की मांग को भी डायरेक्टर ने नहीं स्वीकारा। जिसके कारण अभिनेता इस ऑफर को नकार दिए। अजय देवगन को इस फिल्म के लिए 200 दिन काम करना था। जिससे उनका दूसरा प्रोजेक्ट फिल्म ‘शिवाय’ प्रभावित होता, इन सभी अटकलों के चलते अभिनेता ने इस प्रोजेक्ट को कैंसिल करना ही उचित समझा।

दीपिका पादुकोण ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी 

इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में ये दोनों अभिनेत्री रणवीर सिंह की पत्नी का किरदार निभाई थी। अजय देवगन अब तक कई सफल फिल्मों में काम कर चुके है। जिसमें ‘बोल बच्चन’, ‘भूत’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘गोलमाल 3’, ‘इतिहास’, ‘कंपनी’, ‘हलचल’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘गंगाजल’, ‘द बिग बुल’, ‘हकीकत’, ‘हिम्मतवाला’, ‘विजयपथ’, ‘काल’, ‘कच्चे धागे’, ‘सुहाग’, ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’, ‘सिंम्बा’, ‘एक्शन जैक्शन’, ‘रेड’, ‘शिवाय’, ‘दे दे प्यार दे’, ‘भुज’, ‘दृश्यम’, ‘तानाजी’, ‘सूर्यवंशी’ जैसी कई फिल्में शामिल है।

अपने एक्टिंग से धमाल मचाने वाले है

अभिनेता अपनी आगामी फिल्मों में अपने एक्टिंग से धमाल मचाने वाले है। जिसमें राम चरण, नंदामुरी तारक रामा राव जूनियर, और आलिया भट्ट के साथ ‘आरआरआर’, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह के साथ ‘रनवे 34’, आलिया भट्ट के साथ ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत के साथ ‘थैंक गॉड’, कीर्ति सुरेश और प्रियामणि के साथ ‘मैदान’, अरशद वारसी और तुषार कपूर के साथ ‘गोलमाल 5’ है।