मनोरंजन

Published: Jul 15, 2021 04:54 PM IST

Good Newsअक्षय कुमार शुरू करेंगे प्रोफेशनल मास्टर क्लास, फैंस को बताएंगे कैसे बन सकते हैं स्टार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों कई फिल्मों को लेकर खबरों में हैं। एक के बाद एक अक्षय की कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। अक्षय ने शानदार कॉमिक टाइमिंग, सुपर रोमांटिक अंदाज, दमदार डायलॉग डिलीवरी, जबरदस्त एक्शन, दर्शकों का दिल जीता है। एक्टर की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म ‘बेलबॉटम’ (Bellbottom) इसी महीने 27 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस बीच अक्षय अपना एक और प्रोजेक्ट लेकर दर्शोकों के सामने हाजिर है। यह प्रोजेक्ट उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो एक्टिंग में अपना करियार बनाना चाहते हैं। 

दरअसल कुछ देर पहले ही अक्षय कुमार ने अपनी सोशल मीडिया वॉल पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो हर उस शख्स के लिए एक खास तोहफा है जो एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए कोशिश कर रहा है। क्योंकि इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि वह अब अपने 30 साल के अनुभव के आधार पर मास्टर क्लास लेने वाले हैं। साथ ही अक्षय के इस वीडियो में हम उनके ‘पेडमैन’, ‘टायलेट’, ‘रुस्तम’ जैसे कई किरदारों की झलक भी देख सकते हैं।वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जब मैं एक्टर बनने की कोशिश कर रहा था तो हमे कभी फॉर्मली इसे सीखने का मौका नहीं मिला। अब समय बदल गया है, आप अब मेरी प्रोफेशनल मास्टरक्लास अटेंड कर सकते हैं और मेरी 30 साल की जर्नी से कुछ सीख सकते हैं।’

अक्षय ने आगे कहा, ‘क्या मैं एक मैथर्ड एक्टर हूं? जब तक की मैं अपना हर किरदार अच्छे से समझ लेता हूं। मुझे एक कैरेक्टर से दूसरे कैरेक्टर में जाने में ज्यादा समय नहीं लगता है। तो मैं अपने हिसाब से चलता हूं. ये मेरा मैथर्ड है। एक किरदार को कैसे प्ले करना है इसकी प्रेरणा मैं अक्सर रीयल लाइफ से ही लेता हूं. जिंदगीभर आप अपने किए हुए एक छोटे से सीन की वजह से याद रखे जा सकते हो। इस सेशन में मैं आपके साथ अपने इंडियन सिनेमा के 30 साल के करियर के बारे में शेयर करूंगा।’