मनोरंजन

Published: Jan 09, 2022 06:20 AM IST

Anoop Kumar Birthday Specialअनूप कुमार ने 75 बॉलीवुड फिल्मों में निभाई भूमिका, जानें उनसे जुड़ी बातें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर (Famous) अभिनेता (Actor) अनूप कुमार (Anoop Kumar) का आज 96वां जन्मदिन है। आज भले ही वो हमारे बीच नहीं है। लेकिन, आज भी लोग उन्हें अपने दिलों में याद रखते है। अभिनेता अनूप कुमार कल्याण कुमार गांगुली (Kalyan Kumar Ganguly) के नाम से भी जाने जाते थे।

अनूप कुमार ने  75 बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया था। अनूप कुमार का जन्म 9 जनवरी, 1926 को खंडवा (मध्य प्रदेश) में एक हिंदू बंगाली परिवार में हुआ था। उनके पिता कुंजालाल गांगुली एक वकील थे। उनकी मां का नाम गौरी देवी था। 20 सितंबर, 1977 को अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कहा था।

अनूप कुमार की मशहूर फिल्म ‘चलती का गाड़ी’ है

अनूप कुमार की मशहूर फिल्म ‘चलती का गाड़ी’ है, जिसके लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है। इसके अलावा भी उन्होंने कई सफल फिल्मों में अभिनय किया था। जिसमें खिलाड़ी, सजनी, जीवन साथी, देख कबीरा रोया, चाचा जिंदाबाद, डार्क स्ट्रीट, किस्मत पलट के देख, जंगली, बेजुबान, कश्मीर की कली, जब याद किसी की आती है, रात और दिन, बहु बेटी, आंशु बन गए फूल, प्रेम पुजारी, अमर प्रेम, अनहोनी, मजबूर, राखी और हथकड़ी, निर्माण, चोरी मेरा काम, दो अनजाने, काया पलट, मौत की सजा, परिवार आदि शामिल है।

अनूप कुमार को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई थी

अनूप कुमार ने टेलीविजन में भी अपना रोल निभाया था। जिसमें दादा दादी की कहानियां, एक राजा एक रानी, भीम भवानी है। अनूप कुमार का 20 सितंबर 1997 को सुबह 04:15 बजे, जुहू (मुंबई) के आर्यज्ञाननिधि अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई थी।