मनोरंजन

Published: Nov 02, 2022 07:02 PM IST

Pema Khandu on Bhediya‘भेड़िया' अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक भव्यता को दर्शाती है: पेमा खांडू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo - Instagram

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) पेमा खांडू (Pema Khandu) ने कहा है कि 25 नवंबर को रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) में राज्य के ‘प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक भव्यता’ को दिखाया गया है। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं। इसकी शूटिंग अरुणाचल प्रदेश के जीरो, सगली और पक्के केसांग कस्बों में की गई है।

पेमा खांडू ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘बॉलीवुड फिल्म भेड़िया की पूरी शूटिंग अरुणाचल प्रदेश में हुई है। यह फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में हमारे राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक भव्यता को दर्शाया गया है।’

उन्होंने फिल्म को अरुणाचल प्रदेश में शूट करने के लिए निर्माता दिनेश विजन और निदेशक अमर कौशिक को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि फिल्म में काम करने वाले 70 प्रतिशत से अधिक कलाकार एवं तकनीशियन राज्य से हैं।

वरुण धवन ने खांडू के ट्वीट के जवाब में कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में शूट करना उनके लिए ‘सबसे खूबसूरत अनुभव’ रहा। (एजेंसी)