बॉलीवुड

Published: Sep 18, 2021 01:11 PM IST

Sonu Sood IT Raid मुश्किलों में फंसे सोनू सूद, आयकर विभाग ने कहा-अभिनेता ने की 20 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Bollywood Actor Sonu Sood) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बताना चाहते हैं कि आयकर विभाग (Income Tax Department) के छापों के बाद केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) का कहना है कि अभिनेता ने 20 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी की है। हालांकि आज तीसरे दिन आईटी विभाग की कार्रवाई खत्म हुई है।

वहीं आयकर विभाग का कहना है कि बॉलीवुड अभिनेता और उनके सहयोगियों के ठिकानों की जांच के दौरान टैक्स चोरी से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर और दिल्ली सहित कुल 28 जगहों पर छापेमारी की है।

मुंबई और दिल्ली सहित कुल 28 जगहों पर आयकर विभाग ने की छापेमारी-

गौरतलब है कि कोरोना संकट के दौरान लोगों की लगातार मदद कर अभिनेता सोनू सूद मसीहा बन गए थे। हर तरफ उनके काम की सराहना हुई थी। अभी हाल ही में सूद ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। साथ ही वे दिल्ली के केजरीवाल सरकार के मेंटॉर कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेसडर बने हैं। इससे पहले आईटी के एक्शन के बाद सियासी बयानबाजी भी हुई है। आप और शिवसेना ने इसकी निंदा की है।