बॉलीवुड

Published: Oct 14, 2021 04:57 PM IST

Cruise Drugs Caseआर्यन खान की जमानत याचिका पर अदालत ने फैसला रखा सुरक्षित, 20 अक्टूबर तक जेल में रहना पड़ेगा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी मामले आर्यन खान की जमानत याचिका पर मुंबई की सेशन कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए 20 अक्टूबर को अपना निर्णय सुनाएगा। जिसके बाद आर्यन को जेल में ही रहना पड़ेगा। इसी के साथ उनके साथ गिरफ्तार हुए अरबाज मर्चेट और मुनमुन धामेचा को भी जेल में ही रहना पड़ेगा।

इसके पहले सुनवाई के दौरान सरकारी और बचाव पक्ष के बीच जोरदार बहस हुई। आर्यन के वकील ने जज से कहा कि, उनके मुवक्किल के पास से न ड्रग्स बरामद हुई है और न ही वह इसमें शामिल है। जैसे शोविक चक्रबर्ती के मामले में अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी, ठीक वैसा ही इस मामले में हैं। इसलिए आर्यन को जमानत मिलनी चाहिए।”

वहीं सरकारी वकील ने कहा कि, “आर्यन खान ने लगातार ड्रग्स का सेवन किया है। वह देश के साथ साथ विदेश में भी ड्रग्स का सेवन करता रहा है। इसी के साथ वह आमिर परिवार से है, जो सबूतों को मिटने और उससे छेड़छाड़ आसानी से कर सकते हैं।”