बॉलीवुड

Published: Sep 15, 2020 10:03 AM IST

बॉलीवुडइमरान हाशमी की ‘हरामी', ‘बिटरस्वीट', समेत 8 फिल्में की जाएंगी बुसान फिल्मोत्सव में प्रदर्शित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. इमरान हाशमी (Emraan Hashmi)अभिनीत ‘हरामी’ (Harami), सनल कुमार शशिधरन की ‘अ’हर’, और अनंत महादेवन की ‘बिटरस्वीट’ समेत आठ भारतीय फिल्में इस साल बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के (बीआईएफएफ) लिए चुनी गयी हैं। इस फिल्मोत्सव का 25 वां संस्करण दक्षिण कोरिया के बुसान में 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर को होने जा रहा है।

श्याम मादिराजू निर्देशित फिल्म ‘हरामी’ बीआईएफएफ के ‘न्यू करेंट्स’ खंड का हिस्सा है। ‘हरामी’ भारत-अमेरिकी फीचर फिल्म है और उसका निर्देशन मादीराजू ने किया है। यह फिल्म युवा अपराध और नियति, प्रेम के बिखरने की कहानी है।

बीआईएफएफ में जगह मिलने पर मादीराजू ने कहा कि, ‘‘ कोरिया फिलहाल फिल्मनिर्माण के क्षेत्र में अहम केंद्र है, इसलिए इस साल इस फिल्मोत्सव का हिस्सा होना एक बड़ा सम्मान है।”

‘बिटरस्वीट’ गन्ना काटने वाली सगुना की कहानी है जिसे नसबंदी के डरावने सच का पता चलता है जो कि गन्ना काटने वाली महिलाओं के बीच आम है। इस साल इस फिल्मोत्सव में 68 देशों की 192 फिल्में प्रदर्शित की जा रही हैं।