सेलिब्रिटी

Published: May 12, 2023 12:51 PM IST

Asit Modi On Jennifer Statementयौन उत्पीड़न के आरोप पर बोले असित मोदी- 'करेंगे मानहानि का दावा!'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी ने खुद पर एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के पूरी तरह झूठा बताते हुए कहा कि, ‘वो जल्द ही इस मामले पर तगड़ा एक्शन लेंगे और वो जल्द ही एक्ट्रेस पर मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।’

बता दें की शो में ‘मिसेज सोढ़ी’ का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित मोदी और प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। एक्ट्रेस के मुताबिक शूटिंग के दौरान मोदी उन्हें कमरे में बुलाते और उनके साथ अभद्र व्यवहार करते थे। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि ‘शो के सेट का माहौल काफी पुरुषवादी है, वहां ज्यादातर मर्दों की फौज है और केवल मर्दों की चलती है। शो में वहां काम करने वाले लोग बंधुआ मजदूर है।’

वहीं असित मोदी ने उनपर लगे सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि ‘हमने उसे शो से तीन महीने पहले निकाल दिया था और अब वो डेसपरेट हो गई है। उसे काम नहीं मिल रहा है और वो हमें ब्लैकमेल कर सस्ती पब्लिसिटी बटोरने की कोशिश कर रही है।’

अब इस मामले में शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवाडकर का बयान भी सामने आया है। जेनिफर के पुरुषवादी वाले कमेंट पर मंदार का कहना है कि, ‘यह पुरुष-रूढ़िवादी जैसी जगह बिल्कुल नहीं है। यहां स्वस्थ वातावरण में एक खुशहाल माहौल है, वरना इतने लंबे समय तक यह शो नहीं चलता।’ मंदार के मुताबिक, ‘मैं हैरान हूं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उनके बीच क्या हुआ था।’