सेलिब्रिटी

Published: Nov 26, 2020 03:58 PM IST

सेलिब्रिटीरणदीप हुड्डा ने 26 /11 के शहीदों को किया याद, कहा- 'बेजुबान योद्धाओं का न भूलें बलिदान'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. आज की तारीख हर किसी को याद ही होगी। आज ही के दिन 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान के 10 आतंकवादियों ने मुंबई (Mumbai) में अटैक किया था। इस आतंकवादी हमले में देश कई वीर जवान शहीद हुए थे। आज देशभर में सभी लोग शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर किया है। 

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि सिर्फ वीर जवान ही नहीं बल्कि डॉग स्कॉर्ड ने भी कई लोगों की जान बचाई थी। रणदीप हुड्डा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ” ‘मुंबई हमले के 12 साल। शहीदों और पीड़ितों को कभी नहीं भुलाया जाएगा। सभी नायक वर्दी नहीं पहनते हैं।‘

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) के अलावा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्वीट करते हुए 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों पर अपने विचार साझा करते हुए शहीदों को याद किया। अक्षय कुमार ट्वीट करते हुए लिखा, ’26/11 एक ऐसा दिन जिसे मुंबई के लोग कभी नहीं भूलेंगे। मुंबई आतंकी हमलों के शहीदों और पीड़ितों को मेरी ओर से श्रद्धांजलि। आप हमेशा अपने बलिदान के लिए बहादुरों की ऋणी रहेंगे।’