मनोरंजन

Published: Oct 22, 2021 04:28 PM IST

Artificial Limb CISF ने सुधा चंद्रन से मांगी माफी, आगे से परेशानी नहीं होने का दिया आश्वासन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: टेलीविजन एक्ट्रेस सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में एक्ट्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को टैग करते हुए वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक कार्ड जारी करने की अपील की थी। ऐसा सुधा ने इसलिए कहा था क्योंकि फ्लाइट से यात्रा करते समय एयरपोर्ट पर वरिष्ठ नागरिकों को चेकिंग के दौरान अधिक मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़े। 

दरअसल जब भी सुधा एयरपोर्ट जाती हैं उन्हें बार-बार रोक कर उनका आर्टिफिशियल लिंब उतरवाकर चेकिंग किया जाता हैं। ऐसे में जब भी वे आर्टिफिशियल लिंब को उतारती है तो वह प्रक्रिया उनके लिए बहुत ही कष्टदायक होता है। ऐसे में अब CISF ने सुधा से माफी मांगी है। उन्होंने कहा- हम इस बात की जांच करेंगे कि संबंधित महिला कर्मियों ने सुधा चंद्रन से कृत्रिम अंग हटाने का अनुरोध क्यों किया और आश्वस्त किया कि यात्रा करने वाले यात्रियों को कोई असुविधा ना हो।’

गौरतलब है कि सुधा चंद्रन ने एक सड़क हादसे में अपने पैरों को गंवा दिया था। तब से वो आर्टिफिशियल लिंब के सहारे चलती हैं। सुधा ने वीडियो शेयर करते हुए कहा था- ‘आज मैं ये जो भी कहने जा रही हूं, यह बेहद ही व्यक्तिगत नोट है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अपील करना चाहती हूं कि मेरे देश को मुझपर गर्व है कि मैं आर्टिफिशियल लिंब के सहारे डांस किया। लेकिन मुझे यात्रा के दौरान हमेशा की मुश्किलों का सामने करना पड़ता है। हवाई यात्रा के दौरान मुझे रोका जाता है और इसके बाद मुझे मेरे कृत्रिम अंग को हटाकर दिखाने के लिए कहते हैं। मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि ये हर बार संभव है? इसे निकालते समय मुझे काफी मुश्किल होता है। मोदी जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि कृपया वरिष्ठ नागरिकों को एक कार्ड दें, ताकि वह आसानी से और सम्मानपूर्वक यात्रा कर सकेंगे।‘