मनोरंजन

Published: Jul 28, 2021 11:01 AM IST

Revealedडायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा का खुलासा, ‘दिल्ली-6' की असफलता के बाद खुद को करना चाहता था खत्म...’

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

Director Rakeysh Omprakash Mehra revealed, wanted to kill himself after the failure of ‘Delhi-6’…’: निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) साल 2009 में अपनी फिल्म ‘दिल्ली -6’ (Delhi-6) को लेकर काफी उत्साहित थे। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर दिखाई दिए थे। राकेश ओमप्रकाश मेहरा को अपनी फिल्म ‘दिल्ली -6’ से काफी उम्मीदें थी। लेकिन जब यह फिल्म रिलीज हुई तब दर्शकों को यह फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई। फिल्म की असफलता के बाद निर्देशक को काफी बड़ा झटका लगा था। ‘दिल्ली -6’ फिल्म रिलीज के सालों बाद राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म की असफलता के बाद वह खुद को मौत के घाट उतार देना चाहते थे।’ 

निर्देशक ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘द स्ट्रेंजर इन द मिरर’ (The Stranger in the Mirror) में खुद इस बात का खुलासा किया है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि ‘दिल्ली -6’ फिल्म 20 फरवरी 2009 को शुक्रवार रिलीज हुई।  शुक्रवार से लेकर रविवार तक फिल्म को शानदार रिएक्शन मिला। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। लेकिन जब सोमवार आया इसके बाद सिनेमाघरों तक दर्शक पहुंचें ही नहीं। इसके बाद मैं काफी निराश और तबाह हो गया। इसके बाद मैं अपने जीवन में अंधेरे के ओर बढ़ रहा था। फिल्म की असफलता के बाद मैं उसे झेल नहीं पा रहा था। उस दौरान मैंने अपनी पत्नी और बेटी को भी काफी दुख दिया। हमारा रिश्ता खराब हो रहा था। मैं अपने घर के लोगों के प्रति लापरवाह और असंवेदनशील रहा।‘ 

मालूम हो कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। अब तक उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्में दी हैं। जिसमें ‘रंग दे बसंती’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘मिर्जा’, ‘दिल्ली-6’ और ‘तूफान’ जैसी फिल्में शामिल है।