मनोरंजन

Published: Dec 05, 2020 01:47 PM IST

मनोरंजनकिसान आंदोलन: बॉलीवुड से पर्याप्त समर्थन नहीं मिलने पर गायक गिप्पी ग्रेवाल निराश

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई.पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल (Gippi Grewal) ने शनिवार को बॉलीवुड (Bollywood) की आलोचना करते हुए कहा कि वह ऐसे समय में पंजाब (Punjab) के पक्ष में खड़ा नहीं हुआ जब राज्य को किसानों के प्रदर्शनों के बीच उनके समर्थन की सबसे ज्यादा जरूरत थी। हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों के किसान केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में शनिवार को लगातार दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं।

क्या कहा गिप्पी ग्रेवाल ने:

गिप्पी ग्रेवाल के नाम से मशहूर 37 वर्षीय रूपिंदर सिंह ग्रेवाल ने ट्विटर पर लिखा कि वर्षों तक पंजाब ने खुली बाहों से बॉलीवुड का स्वागत किया लेकिन इस मुद्दे पर उसकी चुप्पी तकलीफदेह है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रिय बॉलीवुड, हमेशा आपकी फिल्में पंजाब में खूब सफल रहीं और यहां हर बार आपका खुली बाहों के साथ स्वागत किया गया। लेकिन आज जब पंजाब को आपकी सबसे ज्यादा जरूरत है तो आप न आए और न ही आपने एक शब्द भी बोला। बहुत निराशा हुई।’

गायक जसविंदर सिंह और तापसी पन्नू का ट्वीट

गायक जसविंदर सिंह बैंस ‘जॉज़ी बी’ (Jazzy B) ने भी इस मामले में ग्रेवाल का समर्थन किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जिनका जमीर जिंदा है वह समर्थन में आ रहे हैं।” तापसी पन्नू (Tapasi Pannu) ने ग्रेवाल के ट्वीट पर जवाब में लिखा कि बॉलीवुड में ऐसे कलाकार हैं जो किसानों के प्रदर्शन समेत विवादित मुद्दों पर हमेशा से ही मुखर रहे हैं और उनकी यह आम टिप्पणी ‘हतोत्साहित’ करने वाली है। पन्नू, स्वरा भास्कर, रिचा चड्ढा, सोनू सूद, हंसल मेहता, मोहम्मद जिशान अय्यूब, दिव्या दत्त और नेहा शर्मा समेत बॉलीवुड के कई सितारे किसानों के समर्थन में सामने आए हैं। 

— Gippy Grewal (@GippyGrewal) December 5, 2020