हॉलीवुड

Published: Dec 20, 2020 03:19 PM IST

हॉलीवुडऑस्कर पुरस्कार समिति ने नामित दीपा मेहता की फिल्म 'फनी ब्वॉय' को अस्वीकार किया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

लॉस एंजिलिस. सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार (Oscar Award) के लिए कनाडा की ओर से नामित फिल्म ‘फनी ब्वॉय’ (Funny Boy) को पुरस्कार समिति ने खारिज कर दिया है। यह फिल्म मशहूर फिल्म निर्माता दीपा मेहता (Deepa Mehta) ने बनायी है। पुरस्कार आयोजक एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्टस ऐंड साइंस (Academy of Motion Picture Arts and Science) ने 93वें एकेडमी पुरस्कार (ऑस्कर) Academy Awards (Oscars) के लिए नामित इस फिल्म में बहुत अधिक अंग्रेजी संवाद होने की वजह से इसे अस्वीकार कर दिया।

यह फिल्म श्रीलंका में 1970 – 1980 दशक के एक किशोर अर्जी की यौन इच्छा की कहानी है जो अपनी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के प्रति आकर्षित होता है जबकि परिवार इसे अस्वीकार कर देता है। यह फिल्म 1994 में इसी नाम से प्रकाशित श्याम सेलवदुरई (Shyam Selvadurai) के उपन्यास पर अधारित है। फिल्म तमिल और सिंहली भाषा में है लेकिन इसमें अंग्रेजी संवाद भी हैं। एकेडमी ने कहा कि अंतरराष्ट्री फिल्म की श्रेणी में नामित फिल्म में 50 से अधिक संवाद अंग्रेजी में नहीं होने चाहिए।

टेलीफिल्म कनाडा (Telefilm Canada) के एक प्रतिनिधि जो ऑस्कर में भेजी जाने वाली फिल्म का चयन करने वाली समिति के अध्यक्ष करते हैं, ने कहा कि वे अब इस फिल्म को बेहतरीन फिल्म सहित सामान्य श्रेणी में भेजेंगे। दीपा मेहता ने कहा, ‘‘हम एकेडमी के इस फैसले से चकित हैं कि यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय फिल्म की श्रेणी में प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकती लेकिन इसके साथ ही प्रसन्न भी हैं कि टेलीफिल्म ने इसे सामान्य श्रेणी में भेजने के फैसले का समर्थन किया है।”(एजेंसी)