मनोरंजन

Published: Apr 01, 2022 02:30 PM IST

Kangana Ranaut on RRRकंगना रनौत ने जमकर की 'RRR' की तारीफ, बोलीं- 'वो पद्म विभूषण के हकदार हैं...'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने गुरुवार को अपने परिवार के साथ ‘आरआरआर’ (RRR) देखी। फिल्म देखने के बाद अदाकारा फिल्म और निर्देशक की खूब वाहवाही करती दिखाई दी।  कंगना ने फिल्म की समीक्षा करते हुए, फिल्म के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया। अभिनेत्री ने वीडियो में कहा- ‘इस फिल्म को किसी प्रचार की आवश्यकता नहीं है, यह सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। यह देशभक्ति और एकता की भावना से भरपूर फिल्म है। यह अच्छी कला और संस्कृति को प्रोत्साहित करती है। यह एक ऐसी फिल्म है जिसे देखने के बाद भारतीय फिल्म तारीफ करने से नहीं चुकेगा।’ 

कंगना रनौत अपने वीडियो में बताया कि ‘ ‘आरआरआर’ ये दो नायकों की कहानी बताता है और हमें आश्चर्यचकित करता है कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कई अन्य गुमनाम नायक भी इस देश में थे। आज के दौर में भी कई ऐसे अनसंग हीरो हैं जिनकी चर्चा ज्यादा नहीं होती। इस फिल्म के लेखक श्री केवी विजेंद्र ने हमें कई रीमेक करने योग्य फिल्में दी हैं। 80 साल की उम्र में वे भारत के सबसे व्यस्त लेखकों में से एक हैं। वह 15 दिनों में कहानियाँ लिखता है, जबकि अन्य को एक कहानी को पूरा करने में 6 महीने और एक साल का समय लगता है। जब आप उससे मिलते हैं तो आप भावुक महसूस करते हैं।’ 

लेखक श्री केवी विजेंद्र की तारीफ करते हुए अभिनेत्री ने आगे कहा- ‘मुझे लगता है कि वह पद्म विभूषण के हकदार हैं, यह युवाओं की जरूरत है। हमें इंडस्ट्री में उनके जैसे और लोगों की जरूरत है।’ 

 

अभिनेत्री ने फिल्म के कलाकारों और निर्देशक को भी बधाई दी और कहा, ‘आरआरआर’ में हर कलाकार ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, चाहे वह एनटीआर जी हो और राम चरण जी। जब मैं निर्देशक एसएस राजामौली के बारे में बोलता हूं तो मेरे पास शब्द कम पड़ते हैं, वह एक राजा की तरह हैं और मैं बस यही कहूंगा, ‘राजा अमर रहे’। ‘आरआरआर’ के लिए धन्यवाद।’  बता दें, ‘आरआरआर’ फिल्म ने देशभर में पहले हफ्ते में 131 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।