मनोरंजन

Published: Sep 01, 2021 12:24 PM IST

Gossipराजपाल यादव के बयान के सपोर्ट में उतरे KRK, कहा- 'उन अभिनेताओं के चेहरे पर एक तमाचा है, पर्दे पर गाली-गलौज करते हैं'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: जब देश में लोखड़ौन लगा था तब सारे थिएटर बंद हो गए थे। ऐसे में बड़ी बड़ी फिल्में और एक्टर्स जैसे अजय देवगन, अक्षय कुमार, अलिअ भट्ट और भी कई एक्टर्स ओटीटी पर आ गए है। जिसके वजह से अब कई बड़े एक्टर्स ने वेबसीरीज भी करना शुरू कर दिया है। ऐसे में अब जब हाल ही में बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) से पूछा गया की क्या वे कोई वेबसीरीज करना पसंद करेंगे तो एक्टर ने कहा वे खुद को एंटरटेनमेंट के इस फॉर्मेट में फिट नहीं पाते हैं।

अब राजपाल यादव के इस बयान के सपोर्ट में कमाल राशिद खान (KRK) उतरे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- ‘मैं वेब सीरीज नहीं करता क्योंकि मैं गालियां देकर पैसा नहीं कमाना चाहता। यह उन लुक्खा अभिनेताओं के चेहरे पर एक तमाचा है, जो अपनी जीविका कमाने के लिए पर्दे पर गाली-गलौज करते हैं, लानत है ऐसे एक्टर्स की जिंदगी पर।’

आपको बता दें कमाल राशिद खान अपने  बेबाक अंदाज के हमेशा खबरों में रहते है। कमल हमेशा किसी ना किसी  स्टार पर निशाना साधते रहते हैं। कमाल सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है।वे सामाजिक ही नहीं राजनीतिक मुद्दों पर भी टिप्पणी करते है। कमाल अपनी बेबाक अंदाज के कारण हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर होते है। 

आपको बता दें केआरके ने मनोज बायपेयी को लेकर अपमानजनक शब्दों में कमेंट्स करते हुए ट्वीट किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पर मनोज को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने केआरके के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज करवा दी है। मनोज के एडवोकेट परेश एस जोशी ने बताया, ‘एक्टर की तरफ से कोर्ट में कमाल आर खान के आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर एक शिकायत दर्ज करवा दी गई है। दी गयी शिकायत में कमाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 के तहत मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज करवाया गया है।’