मनोरंजन

Published: Dec 17, 2021 03:21 PM IST

Miss world 2021 Postponedमिस वर्ल्ड 2021 का ग्रैंड फिनाले हुआ कैंसिल, मानसा वाराणसी समेत 17 लोग हुए कोरोना संक्रमित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

Miss World 2021 grand finale canceled, 17 people including Mansa Varanasi got corona infected: दुनिया की सबसे पुरानी सौंदर्य प्रतियोगिता, मिस वर्ल्ड को इस सप्ताह प्यूर्टो रिको में होनी थी, लेकिन अब इस इवेंट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोना महामारी के कारण मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता कैंसिल की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, मानसा वाराणसी समेत 17 प्रतियोगियों, कर्मचारी और इवेंट में सहभागी होने वाली आम जनता कोरोना संक्रमित पाए गए है। स्वास्थ्य और सुरक्षा हित के कारण कुछ समय के लिए यह प्रतियोगिता आगे की गई हैं। मानसा वाराणसी को मिस वर्ल्ड 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करना था।

मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि ‘मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता अगले 90 दिनों के अंदर प्यूर्टो रिको कोलिज़ीयम जोस मिगुएल एग्रेलॉट में पुनर्निर्धारित किया जाएगा। हमने इस संदर्भ में चिकित्सा विशेषज्ञों के अलावा प्यूर्टो रिको स्वास्थ्य विभाग के साथ भी चर्चा की है।‘

बता दें, फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2021 मानसा वाराणसी का जन्म हैदराबाद में हुआ था और प्रतिष्ठित मिस इंडिया का ताज जीतने से पहले उन्होंने वित्तीय सूचना विनिमय विश्लेषक के रूप में काम किया था। अभी हाल ही में, सुंदर महिला ने पांच अन्य लोगों के साथ ब्यूटी विद ए पर्पस (बीडब्ल्यूएपी) राउंड जीता, जबकि मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता चल रही थी। यहां उम्मीद है कि सब कुछ सामान्य हो जाएगा और मनासा को इस साल मिस वर्ल्ड का ताज वापस पाने का मौका मिलेगा।