मनोरंजन

Published: Dec 24, 2020 01:28 PM IST

प्रतिक्रिया सुजैन खान के बाद गुरु रंधावा ने जारी किया स्टेटमेंट, कहा ‘मैं अपनी भूल की माफी मांगता हूं...’

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

Mumbai nightclub raid : कोरोना वायरस (Coronavirus) का बढ़ता संक्रमण रोकने के लिए मुंबई सहित कई शहरों में कुछ नियम लागू किए गए हैं। जिसके तहत उद्धव सरकार ने मुंबई में 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाया है। इसी बीच मुंबई में पुलिस ने तीन दिन पहले ड्रैगन फ्लाई पब में छापेमारी की थी। जिसके बाद पब से करीब 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन सभी लोगों पर नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 34 लोगों में पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा, भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान का नाम शामिल था। इस मामले में गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने एक बयान जारी किया है। 

गुरु रंधावा के स्टेटमेंट के अनुसार, मैं उसी दिन दिल्ली चला गया था लेकिन उससे पहले मैं कुछ खास दोस्तों के साथ मुंबई में एक पब में डिनर करने पहुंचा था। मैं उस भूल के लिए माफी मांगता हूं।’ अपने जारी बयान में गुरु रंधावा ने आगे कहा, ‘दुर्भाग्यवश मुझे मुंबई के नाइट कर्फ्यू के बारे में जानकारी नहीं थी। मैं आपको बताना चाहूंगा कि सरकार द्वारा जारी किए सभी गाइडलाइंस का सम्मान करता हूं। इसके साथ मैं इसका भी वादा करता हूं कि इसके आगे सरकार द्वारा जारी सभी कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करेंगे और प्रोटोकॉल्स फॉलो करेंगे।’ 

 

आपको बता दें, गुरु रंधावा से पहले ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी इसी संदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर लिखा था, ‘मैं दोस्तों के साथ बीती रात बर्थडे डिनर पर थी इसके बाद हम में से कुछ लोग जेडब्लू मैरिएट, सहार स्थित ड्रैगन फ्लाई क्लब में पहुंचे थे। करीब 2:30 बजे कुछ अधिकारी क्लब में आए। इस दौरान जब क्लब मैनेजमेंट और अधिकारी चीजों को लेकर बातचीत कर रहे थे, तभी हम सभी को 3 घंटों तक वहीं रुकने के लिए कहा गया। सबकुछ सुलझने के बाद हम सबको 6 बजे वहां से जाने दिया गया। इसके बाद इस पूरी घटना पर मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हमारी गिरफ्तारियां हुई हैं और हम पुलिस की गिरफ्त में हैं। मैं इन खबरों को खारिज करती हूं, चल रही खबरें गलत और गैरजिम्मेदाराना हैं।’