मनोरंजन

Published: May 13, 2021 02:12 PM IST

Big News टिप्स इंडस्ट्रीज, गूगल के बीच म्यूजिक लाइसेंसिंग समझौता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

Music licensing agreement between Tips Industries, Google: संगीत कारोबार से जुड़ी कंपनी टिप्स इंडस्ट्री ने गुरुवार को कहा कि उसने गूगल की नई यूट्यूब सर्विस ‘शॉर्ट्स’ के साथ म्यूजिक लाइसेंसिंग समझौता किया है। यूट्यूब शॉर्ट्स, गूगल की नवीनतम छोटे वीडियो वाली सेवा है, जिसके जरिए उपयोगकर्ता और कलाकार छोटी अवधि के वीडियो कंटेंट तैयार कर सकते हैं।

टिप्स ने एक बयान में कहा, ‘‘इस सौदे के तहत, टिप्स अपने बड़े संगीत भंडार का यूट्यूब प्लेटफॉर्म को लाइसेंस देगा, जिससे दुनिया भर में विशाल भारतीय समुदाय अपने लोकप्रिय और सुपरहिट संगीत के प्रेरित कंटेंट बना सकेंगे।’’

टिप्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कुमार तौरानी ने कहा कि इस साझेदारी से रचनाकारों और उपयोगकर्ताओं के लिए रचनात्मकता की नई संभावनाएं तैयार होंगी। पिछले साल दिसंबर में टिप्स इंडस्ट्रीज ने फेसबुक के साथ ऐसे ही एक वैश्विक सौदे की घोषणा की थी। (भाषा)