मनोरंजन

Published: Nov 23, 2021 09:20 AM IST

49th International Emmy Awardsनवाजुद्दीन सिद्दीकी, सुष्मिता सेन और वीर दास हैं अंतरराष्ट्रीय ऐमी अवार्ड 2021 के प्रबल दावेदार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

Nawazuddin Siddiqui, Vir Das, Aarya Competing at International Emmy Awards: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और वीर दास के अलावा सुष्मिता सेन अभिनीत टेलीविजन सीरीज ‘आर्या’ मंगलवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय ऐमी अवार्ड समारोह 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीवी सीरीज ‘आर्या’ तथा नवाजुद्दीन और वीर दास को ऐमी अवार्ड का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टेलीविजन कला एवं विज्ञान की अंतरराष्ट्रीय अकादमी द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय ऐमी अवार्ड समारोह का उद्देश्य अमेरिका के बाहर टेलीविजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को सम्मानित करना है। यह अवार्ड पिछले 48 से अधिक वर्षों से दिए जा रहे हैं। ऐमी अवार्ड 2021 के लिए नामितों की घोषणा सितंबर में की गयी थी।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को डिजिटल स्ट्रीमिंग (ओटीटी) प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित उनकी फिल्म ‘‘सीरियस मेन’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में नामित किया गया है। नवाजुद्दीन का मुकाबला ब्रिटिश अभिनेता डेविड टेनेंट (“डेस”) के साथ-साथ इजराइल के अभिनेता रॉय निक (“नॉर्मली”) और कोलंबिया के क्रिश्चियन टप्पन से होगा। ‘‘सीरियस मेन’’ का निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया है। यह फिल्म मनु जोसेफ के 2010 के उपन्यास “सीरियस मेन” पर आधारित है।

सुष्मिता सेन की लोकप्रिय टीवी सीरीज़ “आर्या” को सर्वश्रेष्ठ ड्रामा की श्रेणी में नामित किया गया है। इसका निर्देशन राम माधवनी ने किया था। “आर्या” लोकप्रिय डच क्राइम-ड्रामा सीरीज पेनोजा का आधिकारिक रीमेक है। वहीं, हास्य कलाकार वीर दास को “वीर दास: फॉर इंडिया” नामक कॉमेडी शो के लिए नामित किया गया है। वीर दास का यह विशेष शो जनवरी 2020 में नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुआ था। (bhasha)