मनोरंजन

Published: Dec 30, 2021 11:41 AM IST

Vijay Galani Passed Awayब्लड कैंसर से पीड़ित प्रोड्यूसर विजय गलानि का निधन, सूर्यवंशी और वीर जैसी कई फिल्मों को कर चुके थे प्रोड्यूस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

मुंबई: मशहूर फ़िल्म निर्माता विजय गलानि (Vijay Galani) का बुधवार रात निधन हो गया, वे ब्लड कैंसर बीमारी से पीड़ित थे और कुछ महीने पहले इलाज के सिलसिले में लंदन गए थे। वही एक हस्पताल में इलाज के द्वारा उनका निधन हो गया। 

विजय एक बहुत ही सफल प्रोड्यूसर थे, उन्होंने सूर्यवंशी (1992), अचानक (1998), और अजनबी (2001) जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया है। 

उन्होंने सलमान खान की फ़िल्म ‘वीर'(2010) को भी प्रोड्यूस किया। जिसमे जरीन खान, मिथुन चक्रवर्ती, सलमा और सोहेल खान, लीड रोल में नजर आए थे।   

‘द पावर’ थी विजय की आखरी फ़िल्म

विजय गलानि ने आखरी फ़िल्म ‘द पावर’ प्रोड्यूस की रही जो इस साल 14 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर रिलीज़ की गई थी। इस फ़िल्म में विद्युत जामवाल, जाकिर हुसैन, प्रतीक बब्बर,श्रुति हासन, सचिन खेडेकर और जिशु सेनगुप्ता जैसे कलाकारों ने काम किया है।

विजय गलानि अपने परिवार में पत्नी, बेटे, बेटी को छोड़ कर चले गए है।