मनोरंजन

Published: Oct 05, 2021 12:24 PM IST

Annaatthe Annaatthe Songएसपी बालासुब्रमण्यम का आखिरी गाना रिलीज होते ही भावुक हुए रजनीकांत, बोले- ‘हमारे बीच आप हमेशा जीवित रहेंगे...’

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

Rajinikanth gets emotional as soon as SP Balasubrahmanyam’s last song is released: दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubramaniam) ने बीते साल आखिरी सांस ली। उनके अचानक निधन से साउथ इंडस्ट्री ही बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शोक मनाया था। एसपी बालासुब्रमण्यम भले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए हो लेकिन उनका गाया हुआ आखिरी गाना ‘अन्नाथे अन्नाथे’ रिलीज किया गया है। यह गाना साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajinikanth) पर फिल्माया गया है। ‘अन्नाथे’ (Annaatthe) गाना रिलीज होने के बाद अभिनेता रजनीकांत ने दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम को याद कर एक भावुक पोस्ट जारी किया है। 

अभिनेता रजनीकांत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा ‘पिछले 45 साल तक उन्होंने मुझे अपनी आवाज दी है। निधन से पहले एसपी बालासुब्रमण्यम ने गाना ‘अन्नाथे’ पूरा किया था। जब यह गाना पूरी तरह से तैयार हुआ मैंने कभी नहीं सोचा को यह उनका आखिरी गाना होगा, जो वह मेरे लिए गाएंगे। भले ही अब आप हमारे बीच नहीं हो लेकिन मेरे प्यारे एसपीबी अपनी मधुर आवाज के जरिए हमेशा जीवित रहेंगे।‘ अभिनेता का यह इमोशनल पोस्ट फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।

 

आपको बता दें कि दिग्गज सिंगर बालासुब्रमण्यम का निधन कोरोना महामारी के कारण बीते साल 25 सिंतबर को हुआ था। अपने लंबे करियर में बालासुब्रमण्यम 40 हजार से भी ज्यादा गानों को अपनी आवाज दी है। उन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम के अलावा हिंदी में भी कई गाने गाए है। खैर बात अगर फिल्म अन्नाथे की करें तो, इस फिल्म में रजनीकांत समेत प्रकाश राज, नयनतारा, कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ, खुशबू, मीना, जगपति बाबू जैसे कई दमदार कलाकार अहम किरदार में दिखाई देंगे। यह फिल्म इस साल 4 नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।