मनोरंजन

Published: Jun 01, 2022 06:11 PM IST

IIFA 2022 रिया चक्रवर्ती को कोर्ट से मिली मंजूरी, आईफा पुरस्कार समारोह में अबू धाबी जाएंगी अभिनेत्री

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo - Instagram

मुंबई : मुंबई (Mumbai) की एक विशेष एनडीपीएस (NDPS) अदालत (Court) ने बुधवार को अभिनेत्री (Actress) रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को अबू धाबी में आईफा पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने के लिए चार दिन की यात्रा की अनुमति दे दी। रिया चक्रवर्ती, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के एक मामले में आरोपी हैं। स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम अदालत के विशेष न्यायाधीश ए. ए. जोगलेकर ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो को निर्देश दिया कि रिया चक्रवर्ती को उनका पासपोर्ट दे दिया जाए।

अभिनेत्री को दो जून से पांच जून तक अबू धाबी की यात्रा करने की अनुमति दी गई है। अदालत ने रिया चक्रवर्ती को विदेश यात्रा की अनुमति देते हुए कई शर्तें लगाईं और कहा कि अभिनेत्री को अबू धाबी में स्थित भारतीय दूतावास में प्रतिदिन अपनी हाजिरी देनी होगी, यात्रा का ब्योरा एनसीबी को देना होगा और भारत लौटने पर एनसीबी को अपना पासपोर्ट पुनः सौंपना होगा। विशेष अदालत ने अपने आदेश में कहा, ‘आवेदनकर्ता को अदालत में एक लाख रुपये नकद मुचलका जमा कराने का भी निर्देश दिया जाता है।’

रिया चक्रवर्ती के वकील निखिल मानशिंदे ने अदालत को बताया कि अभिनेत्री को अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी के निदेशक ने ‘ग्रीन कार्पेट’ पर चलने के लिए आमंत्रित किया है और वह एक पुरस्कार प्रदान करेंगी तथा एक कार्यक्रम की मेजबानी भी करेंगी। (एजेंसी)