मनोरंजन

Published: Jun 26, 2022 11:01 AM IST

Samara Tijori Revealedसमारा तिजोरी ने अभिनेता पिता दीपक तिजोरी के संघर्षों पर कहा- 'उन्हें धैर्य का महत्व सिखाया...'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: अभिनेता दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) की बेटी समारा तिजोरी (Samara Tijori) ने पिछले साल ‘बॉब बिस्वास’ के साथ अभिनय की शुरुआत की थी। इसमें वह दमदार किरदार में दिखाई दी थी। इसके अलावा इन दिनों अभिनेत्री अपनी रिलीज वेब सीरीज ‘मासूम’ को लेकर भी चर्चा में बनी है। इसी बीच समारा ने अभिनय करने, अपने पिता की सफलता और असफलताओं से क्या सीखा, इस बारे में बात करती दिखाई दी। Indianexpress के साथ बातचीत में अदाकारा ने कहा- ‘ वह अभिषेक बच्चन, चित्रगंधा सिंह, बोमन ईरानी और उपासना सिंह जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया है। इसके लिए मैं आभारी हूं। जब से मैंने सेट पर कदम रखा है, मैं सभी से कुछ न कुछ सीख रहा हूं। मुझे लगता है कि मैंने अभी-अभी एक स्कूल से दूसरे स्कूल में कदम रखा है, और मुझे उम्मीद है कि मैं इसे जारी रख सकती हूँ।’

क्रिमिनोलॉजिस्ट बनने के अपने सपने को पीछे छोड़ते हुए, इंडस्ट्री में कदम रखने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘जब तक मैं 17-18 साल की थी, तब तक मैं अभिनय नहीं करना चाहती थी। यह मेरी बिल्कुल भी योजना नहीं थी क्योंकि मैं क्रिमिनोलॉजिस्ट बनने के लिए पढ़ाई कर रही थी। आप उस उम्र में बहुत कुछ पढ़ते हैं और चीजों को जानने की कोशिश करते हैं। यह तब था जब मैंने दो सेटों पर निर्देशकों की सहायता की, और मुझे एहसास हुआ कि मैं यही करना चाहता हूं। मैंने इधर-उधर कुछ कैमियो किए, इसके बाद कैमरे के साथ मेरा जुड़ाव मजबूत हुआ। मुझे पता था कि मुझे मेरी सच्ची कॉलिंग मिल गई है।’ 

अपने पिता अभिनेता दीपक तिजोरी के समारा ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव को देखा है, जो चीज उन्हें लगातार आगे बढ़ा रही थी, वह थी उनका दृढ़ संकल्प। जब मैंने अभिनेता बनने का फैसला किया तो मेरे लिए यह सलाह का टुकड़ा भी था – धैर्य रखें। एक बार जब मैंने काम करना शुरू किया, तो मुझे एहसास हुआ कि वास्तव में कितना धैर्यवान होना चाहिए। रिजेक्शन, ऑडिशन की संख्या और कभी न खत्म होने वाली प्रतीक्षा अवधि है।’