मनोरंजन

Published: Apr 28, 2022 01:34 PM IST

Shoojit Sircar Revealedशूजीत सरकार बोले- 'बांग्ला पर अच्छी पकड़ होने के बाद इस भाषा में एक फिल्म का निर्देशन करूंगा...'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

फिल्म निर्माता शूजीत सरकार का कहना है कि बांग्ला भाषा पर अच्छी पकड़ हासिल करने के बाद वह जरूर एक बांग्ला फिल्म का निर्देशन करना चाहेंगे। शूजित सरकार दिल्ली में ही पले-बढ़े हैं और बंगाल के होने के बावजूद बांग्ला भाषा पर उनकी पकड़ अभी कुछ खास नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा महौल नहीं मिला, जहां वह अपनी मातृभाषा की बारीकियों को सीख पाते। ‘कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव’ के 27वें संस्करण में अपनी फिल्म ‘सरदार उधम’ की प्रस्तुती से पहले निर्देशक ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैंने अपना अधिकतर बचपन दिल्ली में बिताया है और बंगाली लोगों के सम्पर्क में काफी देर से आया। मैंने केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ाई की और इसलिए बांग्ला भाषा से मेरा राबता कम रहा।”

फिल्म ‘पीकू’ के निर्देशक ने कहा ‘‘ जब मैं युवा था, तब पश्चिम बंगाल और कोलकाता की लगातार यात्राओं के दौरान मैं बांग्ला भाषा के सम्पर्क में आया। एक बार जब मुझे विश्वास हो जाएगा कि मैंने बांग्ला भाषा की बारीकियों को सीख लिया है, तो मैं इस भाषा में एक फिल्म का निर्देशन जरूर करूंगा।” भाषा