मनोरंजन

Published: Jul 08, 2020 11:35 PM IST

मनोरंजननहीं रहे शोले के सूरमा भोपाली, एक्टर जगदीप का निधन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. बॉलीवुड के वेटरन एक्टर जगदीप का बुधवार को निधन हो गया. वे 81 साल के थे. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था, लेकिन साल 1975  में  रिलीज फिल्म ‘शोले’ में वे अपने सूरमा भोपाली के किरदार को लेकर काफी लोकप्रिय थे. जगदीप का जन्म 29 मार्च, 1939 को दतिया, मध्य प्रदेश में हुआ था. उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था. फिल्म जगत में योगदान के लिए उन्हें साल 2018 में  आइफा के  लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया था. 1951 में बी. आर. चोपड़ा की फिल्म ‘अफसाना’ से जगदीप ने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत की थी. 

400 से ज्यादा फिल्मों में किया था अभिनय 

उन्होंने अपनी पहली फिल्म में बाल कलाकार के रूप में काम किया था. जगदीप ने करीब 400 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया था. ‘अब दिल्ली दूर नहीं’, ‘मुन्ना’, ‘आर पार’, ‘दो बीघ जमीन’ और ‘हम पंछी एक डाल के’ और ‘ब्रह्माचारी’  व ‘अंदाज अपना अपना ‘ उनकी प्रमुख  फिल्मों में शामिल है.