मनोरंजन

Published: Apr 22, 2022 10:54 PM IST

Katranराजेश आर दुबे की फिल्म 'कतरन' का निर्देशन और लेखन करेंगे वरदराज स्वामी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के फेमस (Famous) फिल्म निर्देशक (Film Director) वरदराज स्वामी (Varadaraj Swamy) एक आगामी (Upcoming) फिल्म (Film) पर काम कर रहे है। वरदराज स्वामी ने फिल्म ‘द माउंटेन मैन’ की कहानी को लिखा है। इस फिल्म में अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपने मुख्य किरदार में नजर आए थे। वरदराज स्वामी आगामी फिल्म ‘कतरन’ का लेखन और निर्देशन कर रहे है। इस फिल्म की कथा-पटकथा को वरदराज स्वामी और शहजाद अहमद ने लिखा है।  हालांकि, अभी इस फिल्म पर काम चालू है। वरदराज स्वामी के इस फिल्म की कहानी आज के भारत की है।

जिसमें कई रंग देखने को मिलेंगे। इस फिल्म के जरिये बदलते भारत की तस्वीर प्रदर्शित होगी। इस फिल्म की कहानी एक सच्चे जीवन पर आधारित है। इस फिल्म के निर्माता राजेश आर दुबे हैं। साल 2003 से राजेश आर दुबे ने अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसमें वो कई टीवी धारावाहिक शो के बैकग्राउंड म्यूजिक डायरेक्टर और संगीतकार रहे है। जिसमें  ‘चश्मे बद्दूर’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिक शामिल है। फिल्म ‘कतरन’ का निर्माण राम मिला फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है। इस फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मनोज विश्वकर्मा हैं।   

गौरतलब है कि वरदराज स्वामी बतौर लेखक निर्देशक एम एक्स प्लेयर पर रिलीज फिल्म ‘कबाड़-द कॉइ’ पर काम किया है। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। वहीं अब अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर वरदराज स्वामी काफी उत्साहित है। हालांकि, इस फिल्म में स्टार कास्ट के नाम अभी सामने नहीं आए है। इस फिल्म के मीडिया डायरेक्टर दिनेश यादव है।