मनोरंजन

Published: May 09, 2022 04:43 PM IST

Jhund On Zee5 जी5 ने मुंबई में असल्फा झुग्गियों की छत पर अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'झुंड' के पोस्टर का किया अनावरण, देखें वीडियो

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo- Instagram

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के महानायक (Megastar) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की अभिनीत (Starring) फिल्म (Film) ‘झुंड’ (Jhund) 6 मई से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हो रही है। विजय बरसे के जीवन पर आधारित ये फिल्म एक आत्मकथा की कहानी है। जो रियल लाइफ के हीरो और स्लम सॉकर के फाउंडर हैं। इस संगठन में कुशाग्रता के साथ वंचित पृष्ठभूमि के बच्चों को फुटबॉल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन विजय बरसे के किरदार में है। विजय बरसे की इस प्रेरक कहानी के सम्मान में जी5 ने मुंबई हवाई अड्डे के पास असल्फा झुग्गी-झोपड़ियों के छत पर एक 100X100 फीट के पोस्टर का अनावरण किया है, जो मुंबई शहर से उड़ान भरने और टेक ऑफ करने वाली सभी फ्लाइट्स और उनके यात्रियों के लिए किसी नजारे से कम नहीं है। जी5 ने इस जानकारी का वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। जी5 ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘अब अपुन का झुंड पूरा भारत देखेगा! तुमने देखा क्या?’ 

गौरतलब है कि नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, नागराज मंजुले, गार्गी कुलकर्णी, मीनू अरोड़ा, कृष्ण कुमार और राज हिरेमठ ने किया है। इस फिल्म में आकाश थोसर, तानाजी गलगुंडे और रिंकू राजगुरु भी अपनी भूमिका में है। अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हो रही है।