गैलरी

Published: Jul 12, 2021 10:25 AM IST

Berlin Protestपुरुषों ने पहनी ब्रा, महिलाए हुईं टॉपलेस; बर्लिन की सड़कों पर आखिर क्यों हुआ प्रदर्शन? देखें Photos

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

शरीर पर लिखा ‘माय बॉडी, माय च्‍वाइस’ 

सोशल मीडिया पर जिसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। माना जा रहा है कि पुलिस-प्रशासन के भी हाथ-पांव उस वक्‍त फूल गए थे जब महिलाएं सड़कों पर टॉपलेस होकर उतर गईं, जबकि पुरुषों ने ब्रा, बिकिनी पहनकर प्रदर्शन किया।  

बर्लिन की सड़कों पर सैकड़ों की संख्‍या में उतरे ये लोग लैंगिक समानता (Gender Equality) की मांग कर रहे थे। 

उनका गुस्‍सा पुलिस के उस एक्‍शन को लेकर था, जिसमें एक फ्रांसीसी महिला को टॉपलेस होकर धूप सेंकने के कारण शहर के एक वाटर पार्क से निकाल दिया गया था।  ये वाकया बीते महीने का है, लेकिन पुलिस के इस एक्‍शन ने महिलाओं के एक बड़े वर्ग को नाराज कर दिया।  

 इसी के चलते प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने अपने शरीर पर ‘माय बॉडी, माय च्‍वाइस’ जैसे नारे भी लिखवाए हुए थे। 

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांसीसी महिला एक दोस्त और दो बच्चों के साथ स्विम पार्क में गई थी।  उस दौरान उसने स्विमसूट पहना रखा था। 

लेकिन कुछ देर बाद महिला वहां टॉपलेस होकर सनबाथ लेने लगी, जिसका गार्ड्स विरोध करने लगे। 

वहां मौजूद गार्ड्स ने उसे सीना ढकने के लिए कहा तो उसने सवाल किया कि अगर पुरुष टॉपलेस होकर पार्क में रह सकते हैं तो वह क्‍यों नहीं? इस पर बहस बढ़ी तो गार्ड्स ने उसे बाहर निकाल दिया।