देश

Published: May 12, 2021 07:52 PM IST

Free Vaccination सोनिया गांधी, शरद पवार सहित 12 विपक्षी दलों ने PM मोदी को लिखा पत्र, मुफ्त टीकाकरण की मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: देश में एक ओर कोरोना (Corona Virus) का कहर जारी है, वहीं दूसरे तरफ टीकाकरण अभियान (Vaccination Program) भी तेजी से शुरू है। इसी बीच देश के 12 विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने सभी लोगों को मुफ्त में टीका उपलब्ध कराने की मांग की है। इसी के साथ नेताओं ने नौ सुझाव भी दिए हैं।

पत्र लिखने वाले नेताओं में सोनिया गांधी ( कांग्रेस), एचडी देवगौड़ा (जेडी-एस), शरद पवार (एनसीपी), उद्धव ठाकरे (शिवसेना), ममता बनर्जी (टीएमसी), एमके स्टालिन (डीएमके), हेमंत सोरेन (जेएमएम), अखिलेश यादव (सपा), फारूक अब्दुल्ला (जेकेपीए), तेजस्वी यादव (आरजेडी), डी राजा (सीपीआई) और सीताराम येचुरी (सीपीआई-एम) शामिल हैं।

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में लगाए प्रतिबंध 

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में इन नेताओं ने कहा, “देश में कोरोना महामारी अप्रत्याशित स्तर के मानवीय संकट का रूप ले चुकी है। हमने अतीत में भी आपका ध्यान उन कदमों की ओर खींचा जिन्हें केंद्र सरकार की ओर से उठाया जाना और लागू किया जाना जरूरी है। दुर्भाग्यवश आपकी सरकार ने सभी सुझावों को नजरंदाज कर दिया या फिर मानने से इनकार कर दिया। इस तरह से स्थिति भयावह मानवीय त्रासदी की तरफ बढ़ गई।”

नौ बिंदुओं के साथ दिया सुझाव: