देश

Published: Jun 17, 2023 09:42 AM IST

Delhi Newsव्हिस्की की बोतल में 13 करोड़ का कोकीन की तस्करी, दिल्ली एयर पोर्ट पर पकड़ी गई केन्याई महिला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic Source: Social Media

नई दिल्ली: दिल्ली एयर पोर्ट पर पुलिस ने एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है। ये विदेशी महिला केन्याई है। पुलिस ने इस महिला के पास से कोकीन बरामद की है, जिसकी कीमत 13 करोड़ रूपए है।

व्हिस्की की बोतल में कोकीन
 ये महिला व्हिस्की की दो बोतल में 13 करोड़ रूपए की कीमत का कोकीन लेकर सफ़र कर रही थी। पुलिस ने बताया कि तस्करी के आरोप में एक केन्याई महिला को गिरफ्तार किया है। महिला की उम्र 25 साल है।

बोतल में घुली थी कोकीन
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अदीस अबाबा (इथोपिया) से आने के बाद आरोपी को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोका गया। पूरी तरह से तलासी लेने के बाद उसके पास से व्हिस्की की दो बोतलें बरामद हुईं, जिनमें 13 करोड़ रूपए के कीमत की कोकीन घुली हुई थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला तस्कर को कोकीन से भरी दोनों बोतलें नैरोबी हवाई अड्डे पर सौंपी गई थीं। उसे दिल्ली में एक व्यक्ति को ये बोतलें देनी थीं। तस्कर को एक स्थानीय कोर्ट  में पेश किया गया, जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।