देश

Published: Dec 23, 2020 11:40 AM IST

देशभारत में कोरोना के 23,950 नए मामले सामने आए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नयी दिल्ली. देश (India) में एक दिन में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण के 23, 950 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,00,99,066 हो गई है जबकि संक्रमण से उबर चुके लोगों की तादाद भी बढ़कर 96.63 लाख तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

सुबह आठ बजे तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार 333 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,46,444 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार 96,63,382 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जिसके साथ ही संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 95.69 हो गई है जबकि कोविड-19 मृत्युदर 1.45 प्रतिशत है। कोविड-19 उपचाराधीन रोगियों की संख्या लगातार दूसरे दिन तीन लाख से कम रही। आंकड़ों के अनुसार देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,89,240 है जो कुल संक्रमितों का 2.86 प्रतिशत है।

भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गई थी। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 22 दिसंबर तक कुल 16,42,68,721 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 10,98,164 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई।