देश

Published: Oct 14, 2021 03:38 PM IST

Assam Earthquakeअसम में कांपी धरती, 3.3 तीव्रता का भूकंप

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गुवाहाटी. असम में बृहस्पतिवार को 3.3 तीव्रता का भूकंप आया। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि भूकंप पूर्वाह्न 11 बजकर छह मिनट पर आया और इसका केंद्र लखीमपुर जिले में था। 

पुलिस विभाग के सूत्रों ने बताया कि जान-माल को किसी तरह का नुकसान होने की अब तक कोई सूचना नहीं है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के उपनिदेशक संजय ओनील शॉ ने पीटीआई-भाषा को बताया कि भूकंप का केंद्र 27.35 उत्तर अक्षांश और 94.19 पूर्व देशांतर में 10 किलोमीटर की गहराई में था।(एजेंसी)