देश

Published: Apr 12, 2023 10:00 AM IST

Earthquake in Biharबिहार में आया 4.3 तीव्रता का भूकंप; पूर्णिया, कटिहार और अररिया में कांपी धरती

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

पटना: बिहार में भूकंप (earthquake) आने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि बिहार (Bihar) के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। फ़िलहाल इस प्राकृतिक आपदा में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार बिहार के कुछ हिस्सों में बुधवार सुबह 4.3 तीव्रता के भूकंप (4.3 magnitude earthquake) के झटके महसूस किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप सुबह करीब 5 बजकर 35 मिनट पर आया। फिलहाल इससे जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पूर्णिया के पास जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था। 

NCS के अनुसार पूर्णिया के अलावा भूकंप के झटके कटिहार और अररिया के आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि जब लोग सो रहे थे तभी उन्हें जमीन हिलने का आभास हुआ। पहले तो लोग समय नहीं पाए बाद में भूकंप की आशंका हुई जिसके बाद लोगों में डर का महौल पैदा हो गया। लोग अपने रिश्तेदारों और परिजनों को फोन करके चर्चा करने लगे।