देश

Published: Jun 01, 2020 05:21 PM IST

कैबिनेट निर्णय14 फसलों पर मिलेगा 50-83 प्रतिशत ज्यादा दाम, कर्ज में मिलेगी छुट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
नई दिल्ली: कैबिनेट निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. जिसकी जानकरी देने के लिए आयोजित वार्ता में  केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और भूतल परिवहन, हाईवे मंत्री नितिन गड़करी उपस्थित हैं. 
 
इन क्षेत्रों के लिए लिया निर्णय:-
एमएसएमई क्षेत्र:
  • आत्मा निर्भर भारत बनाए के लिए बदली एमएसएमई की परिभाषा.
  • प्रोत्साहन देने के लिए 20,000 हज़ार करोड़ रुपए आवंटित 
  • 50-250 करोड़ रुपये वाली कंपनियाँ  एमएसएमई के अंतर्गत आएँगी, इसी के साथ उनके निर्यात का आकड़ा नहीं जोड़ा जाएगा।
  • इस निर्णय से दो लाख से ज्यादा कंपनियों को  फ़ायदा होगा। 
  • बंद पड़ी एमएसएमई इकाइयों को लिए 20 हजार करोड़ रुपए का फंड

कृषि और किसानों के लिए:-

  •  14 फसलों की कीमतों पर मिलेगा 50-83 प्रतिशत ज्यादा दाम 
  • वर्ष 2020-21 के लिए एमएसपी दर में वृद्धी की गई हैं, जिसके अनुसार धान के लिए एमएसपी की दर अब 1868 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार -2620 रुपये / क्विंटल, बाजरा -2150 रुपये / क्विंटल, और रागी, मूंग, मूंगफली, सोयाबीन, तिल और कपास में 50% की बढ़ोतरी.
  • किसानों को अपना कर्ज चुकाने के लिए अब अगस्त तक का और समय मिलेगा.
  • किसानों को दिए जाने वाले कर्ज में मिलेगी छुट. 
  • जो किसान समय से कर्ज चुकाएगा उसे 4 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी. 

रेडी पटरी वालों के लिए:

  • रेडी पटरी लगाने वाले और फूटपाथ कर दुकान लगाकर काम करने वालों हो 10 हजार रुपए का मिलेगा कर्ज. 
  • इसके लिए प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर ट्रस्ट का गठन किया गया हैं.