देश

Published: Mar 09, 2022 09:05 AM IST

7th Pay Commission होली से पहले मोदी सरकार देगी केंद्रीय कर्मचारियों तोहफा, DA में हो सकता है इतना इजाफा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली, केंद्र कर्मचारियों (Central  Employees) के लिए खुशखबरी है। ख़बरों के मुताबिक, मोदी सरकार (Modi Government) होली (Holi) से पहले सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी का इजाफा करने जा रही है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI) के दिसंबर 2021 के आंकड़े को ध्यान में रखते हुए सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का DA तीन फीसदी तक बढ़ा सकती है। अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसदी की दर से डीए मिलता है। लेकिन, अब इसे बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया जाएगा।

इस बार होली (Holi) से पहले ही केंद्र सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। जनवरी 2022 से कर्मचारियों के डीए में बढ़ोत्तरी होने वाली थी, लेकिन अब माना जा रहा है कि सरकार डीए में इजाफे का ऐलान 16 मार्च को कर सकती है।

7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के अनुसार, कर्मचारियों की बेसिक सैलरी पर महंगाई भत्ते का ऐलान किया जाता है। इस बार जा रहा है कि 16 मार्च को कैबिनेट की बैठक में सरकार महंगाई भत्ता में इजाफा करने का ऐलान कर सकती है। सरकार के इस फैसले से 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा। इसके अलावा जुलाई 2022 में दोबारा महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन की जाएगी। 

हाल ही में देश के 5 राज्यों में चुनाव हुए है। वहीं, 10 मार्च को इसका परिणाम की घोषणा होने वाली है। इसके साथ ही चुनाव आचार संहिता भी समाप्त हो जाएगी। इसके बाद सरकार डीए को लेकर फैसला कर सकती है। 

यदि केंद्र सरकार 16 मार्च को 7वें वेतन आयोग (7th Pay commission) की सिफारिश के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ावा करने का ऐलान करती है, तो होली से पहले सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को मोदी सरकार की तरफ से बड़ा गिफ्ट मिल सकता है। इस बार 18 मार्च को होली मनाई जाएगी।