देश

Published: May 29, 2022 02:00 PM IST

Jaipur Airportजयपुर हवाई अड्डे से करीब दो किलोग्राम सोना जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतिकात्मक तस्वीर

जयपुर: सीमा शुल्क अधिकारियों (Officials)ने रविवार (Sunday) तडके जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Jaipur International Airport) पर मस्कट से सलाम एयर(Air) की उड़ान से आये एक यात्री (passenger) के पास से 2331.800 ग्राम (Gram) (2.33 किलोग्राम)(Kilogram) सोना (Gold) जब्त किया। 

मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार तडके जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मस्कट से पहुंची सलाम एयर की उड़ान संख्या ओवी 767 से पहुंचे एक यात्री के सामान की जांच की गई। इस दौरान प्रेस में छिपाकर लाया गया तस्करी का 2331.800 ग्राम सोना बरामद किया गया। 

उन्होंने बताया कि तस्करी के सामान को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया। सोने की बाजार में कीमत 1,22,41,950 रूपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। (एजेंसी)