देश

Published: Oct 01, 2023 10:27 AM IST

Afghan Embassy In New Delhiभारत में अफगान दूतावास परिचालन आज से बंद, क्यों हो रहा ? बताई ये वजह

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Afghan Embassy

नई दिल्ली: भारत में अफगान दूतावास (Afghan Embassy) ने अपना परिचालन बंद करने का फैसला लिया है। इस पर उसने खेद भी जताया है। दूतावास ने कहा कि अभिगानिस्तान और भारत के बीच ऐजिहासिक संबंधों और लंबी साझेदारी को ध्यान में रखते हुए सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया है। अफगान एम्बेसी ने प्रेस स्टेटमेंट (Afghan Embassy Press Statement) जारी किया है, जिसमें बताया कि 1 अक्टूबर यानी आज से भारत में अफगान दूतावास का परिचालन बंद (Afghan Embassy stop operating) कर देगा।

 भारत पर ये आरोप
दूतावास ने वर्तमान सरकार से समर्थन की कमी का हवाला दिया है। साथ ही आरोप लगाया है कि उसने यानी कि मेजबान भारत सरकार से महत्वपूर्ण समर्थन की कमी का अनुभव किया है, इससे अपनी जिम्मेदारी को प्रभावी ढंग से समर्थन की कमी और काबुल में वैध सरकार न होने की वजह से अफगानिस्तान और उसके नागरिकों के सर्वोत्तम हितों की सेवा के लिए आवश्यक अपेक्षाओं और आवश्यकताओं को पूरा करने में अपनी कमियों को स्वीकार करते हैं।

 

इसलिये लिया फैसला
बयान में कहा गया है कि राजनयिकों के लिए वीजा नवीनीकरण से लेकर सहयोग के अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में समय पर पर्याप्त समर्थन की कमी के कारण हमारी टीम को निराशा हुई है। इस वजह से नियमित कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करने में हमारी क्षमता बाधित हुई। इन तमाम परिस्थितियों को देखते हुए हमने मेजबान देश के मिशन के संरक्षक अधिकार के हस्तांतरण तक अफगान नागरिकों के लिए आपाकालीन कांसुलर सेवाओं को छोड़कर मिशन के सभी संचालन को बंद करने का कठिन फैसाला लिया है।