देश

Published: Mar 05, 2022 03:51 PM IST

Milk Price Riseअमूल के बाद अब मदर डेयरी ने दिया ग्राहकों को झटका, दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दूध के दाम; नई कीमतें कल से लागू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
मदर डेरी (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली: मदर डेयरी का दूध (Mother Dairy Price Rise) खरीदने के लिए अब ग्राहकों को और कीमत चुकानी पड़ेगी। अमूल (Amul Milk) के बाद मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। मदर डेयरी ने दूध के दामों में 2 रुपये तक का इज़ाफा कर दिया है। बढ़ी हुई कीमतें रविवार से लागू होंगी। 

मदर डेयरी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि, लागत में इजाफे होने के चलते दाम बढ़ाये जा रहे हैं। इससे पहले अमूल दूध की कीमतें में इज़ाफा (Milk Price Rise) किया गया था। अमूल ने देशभर में दूध दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया था। नए दाम 1 मार्च से लागू हुए हैं। 

अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अमूल गोल्ड दूध की कीमत 30 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर, अमूल ताजा 24 रुपए प्रति 500 मिलीलीटर और अमूल शक्ति 27 रुपए प्रति 500 मिलीलीटर हो गई हैं। इसी तरह से मदर डेयरी ने भी टोंड मिल्क, फुल क्रीम मिल्क समेत अपने अन्य वेरिएंट्स के दाम दो रुपये बढ़ाए हैं।