देश

Published: Nov 23, 2022 02:35 PM IST

Comment on Veer Savarkar Againराहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बिगड़े बोल, कहा- सावरकर से जुड़ा अध्याय समाप्त हो चुका

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
फाइल फोटो

बुरहानपुर: हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर (VD Savarkar) पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टिप्पणी को लेकर मचे बवाल के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने बुधवार को कहा कि इस मसले से जुड़ा अध्याय समाप्त हो चुका है। रमेश, गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के मध्यप्रदेश में दाखिल होने के बाद बुरहानपुर में इसके विश्राम के दौरान संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। रमेश, कांग्रेस के संचार, प्रचार और मीडिया विभाग के प्रभारी महासचिव हैं। 

उन्होंने सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल पर तुरंत कहा, ‘‘सावरकर का अध्याय खत्म हो चुका है। हालांकि, मैं दोहराना चाहूंगा कि जिस दिन बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग हमारे नेताओं के बारे में झूठ बोलना बंद कर देंगे, हम उसी दिन उनके नेताओं के बारे में सच बोलना बंद कर देंगे।”

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘‘भारत जोड़ो यात्रा” के दौरान महाराष्ट्र में हाल ही में यह कहकर विवाद उत्पन्न कर दिया कि सावरकर ने ब्रितानी शासकों की मदद की थी और जेल में रहने के दौरान ‘डर’ के कारण उन्हें माफीनामा लिखा था। इसके अलावा, रमेश ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के छह राज्यों से गुजरने के दौरान इस यात्रा में शामिल लोगों के साथ राहुल गांधी हर दिन औसतन 21 किलोमीटर पैदल चले। 

उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में ऐसे भी अवसर आए जब गांधी इस यात्रा के दौरान एक दिन में 24 किलोमीटर तक पैदल चले।” कांग्रेस नेता ने बताया कि कन्याकुमारी से शुरू होकर श्रीनगर में खत्म होने वाली भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जंगली इलाकों को बस के जरिये पार किया जा रहा है। बता दें कि वीर सावरकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद राहुल गांधी पर बीजेपी ने घेर लिया था। ऐसे में अब कांग्रेस नेता के नए बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।